राजस्थान में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस मिले, संक्रमितों की संख्या 2059 पहुंची

राजस्थान में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस मिले, संक्रमितों की संख्या 2059 पहुंची

  •  
  • Publish Date - April 25, 2020 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

जयपुर, राजस्थान। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने इन दुकानों-संस्थानों को दी छूट, दुकान खोलने.

इनमें अजमेर में 8, धौलपुर में 2, डुंगरपुर में 1, झलवाड़ और जोधपुर में 5, कोटा में 4 मरीज मिले हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2059 पहुंच गई है। राजय स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर देश…

बता दें पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1,429 नए मामले सामने आए हैं और 57 मौतें हुई हैं ।

पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जमाती प्रोफेसर को किया गया निलंबित, मरकज .

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 (18,668 सक्रिय मामले, 5063 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 775 मौतें सहित)।