तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

हैदराबाद, 14 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 276 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.91 लाख के पास पहुंच गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,572 हो गई।

सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए 13 जनवरी रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 53 नए मामले आए। इसके बाद रंगारेड्डी में 23 और मेडचल मल्काजगिरि में 18 मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 2,90,916 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,84,849 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उसके अनुसार राज्य में अभी 4,495 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यहां 73.79 लाख से अधिक नमूनों की अभी तक कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.91 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश