पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

पुडुचेरी, 23 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,628 हो गई।

संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 665 हो गई।

केंद्रशासित प्रदेश में 1,632 नमूनों की जांच के बाद 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से पुडुचेरी में 10 मामले, कराइकल में पांच मामले, माहे में 12 और यानम में एक मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। यहां मृत्यु दर 1.67 फीसदी तथा स्वस्थ होने की दर 97.86 फीसदी है और 179 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यहां अब तक 8,908 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 444 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश