जयपुर में आग में झुलसी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत

जयपुर में आग में झुलसी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत

जयपुर में आग में झुलसी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत
Modified Date: December 3, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: December 3, 2025 2:01 pm IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) जयपुर में अवैध संबंधों के शक में कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने के कारण झुलसी 30 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

महिला के साथ कैलाश गुर्जर (25) नामक व्यक्ति पर भी कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी, जिसकी सोमवार रात मौत हो गई थी।

 ⁠

कैलाश का शव मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया था।

सोनी गुर्जर नामक महिला का शरीर 45 प्रतिशत तक झुलस चुका था और एसएमएस अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था।

पुलिस उपाधीक्षक (दूदू) दीपक खंडेलवाल ने कहा कि मंगलवार देर रात तीन बजे महिला की मौत हो गई।

वहीं कैलाश के परिवार वालों और रिश्तेदारों ने मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कुछ देर विरोध प्रदर्शन किया।

अधिकारी ने कहा, ‘परिवार वालों को भरोसा दिलाया गया कि इस अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि महिला का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, घटना 28 नवंबर को रात लगभग एक बजे मोकंपुरा के बरोला गांव में हुई और दोनों को कैलाश के खेत में कथित तौर पर बांधकर आग लगी दी गई।

पुलिस ने महिला के चाचा बिर्डीचंद गुर्जर (57) और देवर गणेश गुर्जर (41) को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोनी कैलाश से मिलने खेत में गई थी, तभी आरोपी वहां पहुंचे, दोनों को बांधा और जला दिया।

कैलाश विवाहित था और उसके दो बेटे हैं, जबकि सोनी गुर्जर के पति की मृत्यु हो चुकी है और उसका एक बेटा और एक बेटी है।

वे दोनों जयपुर के डूंडू शहर के मोकंपुरा थाना क्षेत्र के बरोला गांव में रहते थे।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में