मूर्ति विसर्जन के दौरान पटाखे छोड़ने से मधुमक्खियों के हमले में 33 लोग घायल |

मूर्ति विसर्जन के दौरान पटाखे छोड़ने से मधुमक्खियों के हमले में 33 लोग घायल

मूर्ति विसर्जन के दौरान पटाखे छोड़ने से मधुमक्खियों के हमले में 33 लोग घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : October 5, 2022/8:18 pm IST

जयपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के चारोडा धाम में बुधवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान पटाखे जलाने पर मधुमक्खियों ने 33 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि रानी मोहल्ला स्थित चारोडा धाम में बुधवार को आसपास के 15-20 गांवों से कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिये आये थे, और पटाखे चलाने से वहां मौजूद पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया ओर काट लिया जिसमें 33 लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)