ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी, स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी, स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

  •  
  • Publish Date - June 6, 2017 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. गौरतलब है कि आज ही के दिन साल 1984 को पंजाब में आतंरिक आतंकवाद को बढ़ावा देने और खालिस्तान की मांग करने वाले हथियारबंद आतंकियों को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से खदेड़ने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मंगलवार को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये हैं.

ऑपरेशन ब्लू स्टार के 33 साल पूरे होने से पहले अमृतसर समेत पंजाब के कई भागों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गयी है. सीआरपीएफ, आईटीबीपी और आरएएफ सहित अर्धसैनिक बलों की करीब 15 कंपनियां राज्य के कई हिस्सों में तैनात की गयी हैं. दअरसल, कई कट्टरपंथी संगठनों ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए की गयी सैन्य कार्रवाई की बरसी मनाने की घोषणा की थी.