असम में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं |

असम में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

असम में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  April 17, 2023 / 05:40 PM IST, Published Date : April 17, 2023/5:40 pm IST

गुवाहाटी, 17 अप्रैल (भाषा) गुवाहाटी सहित असम के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वेबसाइट के मुताबिक, झटका शाम चार बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र कामरूप जिले में था और यह 10 किमी की गहराई में था।

असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिससे इस इलाके में अक्सर भूकंप आते हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)