जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के 41 नये मामले

जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू के 41 नये मामले

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 09:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नोएडा, 13 अक्टूबर (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जनपद में डेंगू के 41 नये मामले सामने आए जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर में डेंगू से पीड़ित 41 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले डेंगू के 116 मरीजों का उपचार चल रहा था और नये मामले सामने आने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 157 हो गई है जिनमें बच्चे ज्यादा हैं।

सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 870 लोगों की जांच की गई है। डेंगू के मरीज बढ़ने के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की किल्लत हो गई है। डेंगू बुखार से कई लोगों की मौत की भी खबरें हैं लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

भाषा सं

नेहा

नेहा