मेघालय में कोविड-19 के 448 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 448 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

शिलांग, नौ जून (भाषा) मेघालय में बुधवार को कोविड-19 के 448 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,983 हो गयी जबकि 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 694 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मेघालय में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 4,849 हो गयी है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 507 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 34,440 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

कुल 16 मौतों में से पूर्वी खासी हिल्स जिले से नौ, पश्चिम खासी हिल्स जिले से पांच जबकि पश्चिम गारो हिल्स और उत्तर गारो हिल्स जिले से एक-एक मरीज की मौत की जानकारी है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने बताया कि राज्य में अब तक 4.79 लाख लोग कोविड रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।

भाषा

रवि कांत माधव

माधव