किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए दलित व्यक्ति के परिवार को मुआवजे की 50 फीसदी राशि दी गई: सांपला |

किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए दलित व्यक्ति के परिवार को मुआवजे की 50 फीसदी राशि दी गई: सांपला

किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए दलित व्यक्ति के परिवार को मुआवजे की 50 फीसदी राशि दी गई: सांपला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 26, 2021/10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने उस दलित व्यक्ति के परिवार को तय मुआवजे की 50 फीसदी राशि दे दी है, जिसकी पिछले दिनों किसानों के आंदोलन स्थल पर निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी।

गत 12 अक्टूबर को लखबीर सिंह की दिल्ली-हरियाणा सीमा के निकट कुंडली में हत्या की गई थी। उनके हाथ तक काट दिए गए थे। इस घटना के लिए निहंग लोगों के एक समूह को जिम्मेदार बताया गया है।

सांपला ने एक बयान में कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार विरोधी कानून के तहत लखबीर के परिवार को 8.25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हरियाणा सरकार ने मुआवजे की पहली किस्त के तौर पर 4.15 लाख रुपये लखबीर की पत्नी के खाते में भेज दिये।

सांपला ने कहा कि लखबीर सिंह की बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी और उसकी मां को मासिक पेंशन मिलेगी।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers