हैदराबाद में 51 प्रतिशत महिलाएं मोटापे से ग्रस्त : सीएसडी की रिपोर्ट |

हैदराबाद में 51 प्रतिशत महिलाएं मोटापे से ग्रस्त : सीएसडी की रिपोर्ट

हैदराबाद में 51 प्रतिशत महिलाएं मोटापे से ग्रस्त : सीएसडी की रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : April 5, 2022/4:05 pm IST

हैदराबाद, पांच अप्रैल (भाषा) हैदराबाद में 51 प्रतिशत महिलाएं या तो अधिक वजन वाली या मोटापे से ग्रस्त हैं, जिनका बॉडी मास इंडेक्स 25 किग्रा प्रति मीटर स्कवायर से अधिक या उसके बराबर है। जबकि, पूरे तेलंगाना में यह 30.1 प्रतिशत है। काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट (सीएसडी) के 2019-20 के लिए किए गए अध्ययन से यह जानकारी मिली है।

योजना विभाग, तेलंगाना के लिए प्रकाशित किया गया यह अध्ययन संग्रह सोमवार को विशेष मुख्य सचिव (योजना) के रामकृष्ण राव द्वारा जारी किया गया। यह संग्रह जिला स्तर पर 99 संकेतकों को दर्शाता है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘2019-2020 में तेलंगाना में 14.0 प्रतिशत के साथ कुमुराम भीम आसिफाबाद में अधिक वजन वाली या मोटापे से ग्रस्त महिलाओं (बीएमआई 25.0 किग्रा/मीटर स्कवायर) का प्रतिशत सबसे कम है। वहीं, 51 प्रतिशत के साथ हैदराबाद में अधिक वजन वाली या मोटापे से ग्रस्त महिलाओं का प्रतिशत सबसे अधिक है।’’

रिपोर्ट के मुताबिक इसके विपरीत राज्य में 18.8 प्रतिशत महिलाओं का बीएमआई सामान्य स्तर से कम है। वहीं 12.4 प्रतिशत के साथ हैदराबाद में उन महिलाओं का सबसे कम प्रतिशत है, जिनका बीएमआई सामान्य से कम है।

राज्य के गठन के बाद आयोजित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के राउंड-चार (2015-2016) और राउंड- पांच (2019-2020) के आधार पर यह संग्रह तेलंगाना में स्वास्थ्य और जनसांख्यिकीय स्थिति की व्यापक तस्वीर प्रस्तुत करता है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)