बाराबंकी में 510 ग्राम मार्फिन बरामद, चार लोग गिरफ्तार

बाराबंकी में 510 ग्राम मार्फिन बरामद, चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

बाराबंकी (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) जिले की थाना जैदपुर पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम टिकरा उस्मा के निकट चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 510 ग्राम मार्फिन बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये बताई जाती है।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना जैदपुर पुलिस ने आज ग्राम टिकरा उस्मा के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे चार लोगों-तौकीर, मोहम्मद समीर, शिवम मिश्रा और मोहम्मद अनस को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 510 ग्राम मार्फिन बरामद की। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जैदपुर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल