देश में बीते 24 घंटे में 5,609 मामले सामने आए हैं, 132 की थमी सांसें, संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,359

देश में बीते 24 घंटे में 5,609 मामले सामने आए हैं, 132 की थमी सांसें, संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,359

  •  
  • Publish Date - May 21, 2020 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 5,609 COVID19 के मामले सामने आए हैं और 132 मौतें हुई हैं।

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में तबीयत बिगड़ने से 1 की मौत, गुजरात से लौटा था मजदूर

पढ़ें- पुलिस विभाग में फेरबदल, 11 निरीक्षकों के तबादले, एसपी ने जारी किए आ…

देश में कुल मामलों की संख्या अब 1,12,359 हो गई है, जिसमें 63,624 सक्रिय मामले और 3,435 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के ही स्कूलों में आयोजित .

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के मुताबिक कुल 26,15,920 सैंपल की जांच की गई है। 24 घंटों में 1,03,532 सैंपल की जांच की गई है।