केरल में कोविड-19 के 6,075 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 6,075 नये मामले, 32 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 20, 2021 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 20 नवंबर (भाषा) केरल में शनिवार को कोविड-19 के 6,075 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,95,924 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 32 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37,299 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 949 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 835 जबकि कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,061 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 49,96,878 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,114 हो गयी है, जिनमें से केवल 6.8 प्रतिशत मरीज ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 60,437 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,92,854 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 5,162 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

भाषा

रवि कांत उमा

उमा