तेलंगाना के 65 माओवादी अब भी भूमिगत हैं: डीजीपी शिवधर रेड्डी

तेलंगाना के 65 माओवादी अब भी भूमिगत हैं: डीजीपी शिवधर रेड्डी

तेलंगाना के 65 माओवादी अब भी भूमिगत हैं: डीजीपी शिवधर रेड्डी
Modified Date: October 21, 2025 / 07:45 pm IST
Published Date: October 21, 2025 7:45 pm IST

निजामाबाद (तेलंगाना), 21 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक बी शिवधर रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य के लगभग 65 माओवादी अब भी भूमिगत हैं, जिनमें से लगभग 40 नेतृत्वकारी पदों पर आसीन हैं।

एक कुख्यात अपराधी द्वारा कथित तौर पर चाकू मारकर एक कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी। मारे गए कांस्टेबल के घर का दौरा करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रेड्डी ने माओवादियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की और आश्वासन दिया कि पुलिस उन्हें परेशान नहीं करेगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) ने भी माओवादियों से आत्मसमर्पण करने की खुली अपील की है। तेलंगाना के लगभग 65 लोग भूमिगत हैं और इनमें से लगभग 40 माओवादी संगठन में नेतृत्वकारी भूमिका में हैं। हम एक बार फिर माओवादियों को आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव दे रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि माओवादी आत्मसमर्पण करने के लिए मीडिया, राजस्व अधिकारियों या राजनेताओं के माध्यम से पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

रेड्डी ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रतिबंधित संगठन के आत्मसमर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामलों के प्रति सहानुभूति रखेगी।

इस बीच, दो महिलाओं समेत चार माओवादियों ने मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. पी. शबरीश के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनमें से तीन पार्टी के सदस्य थे, जबकि एक मिलिशिया कमांडर के रूप में काम करता था।

राज्य की आत्मसमर्पण नीति के तहत तेलंगाना सरकार ने मुख्य धारा में लौटने वाले चार भूमिगत माओवादियों में से प्रत्येक को 25 हजार रुपये का इनाम दिया।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में