इमारत में भीषण आग लगने से 69 की मौत, 20 शव बरामद

इमारत में भीषण आग लगने से 69 की मौत, 20 शव बरामद

  •  
  • Publish Date - February 21, 2019 / 04:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई, अभी तक 20 से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य शवों को निकालना जारी है। बताया जा रहा है बिल्डिंग में केमिकल गोदाम था, जिससे आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार रात से ही दमकर की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। अधिकारियों की माने तो मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

पढ़ें-पुलवामा हमले का विरोध, 56 हजार पेट्रोल पंप आज 20 मिनट के लिए बंद रहेंगे

आग इमारत के उपरी फ्लोर पर लगी है, उपर स्थित फ्लोर को केमिकल गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की वजह मानी जा रही है। आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है।सिलेंडर में आग लगने के कारण आग फैलती चली गई और गोदाम में रखे केमिकल के कंटेनर तक पहुंच गई जहां उसने भीषण रूप ले लिया। बता दें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें ना सिर्फ केमिकल गोदाम है बल्कि वहां लोग भी रहते हैं।