प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्य पर तलवार से हमला करने के आरोप में 7 नाबालिग हिरासत में

प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्य पर तलवार से हमला करने के आरोप में 7 नाबालिग हिरासत में

प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्य पर तलवार से हमला करने के आरोप में 7 नाबालिग हिरासत में
Modified Date: October 14, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: October 14, 2025 9:21 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के पटेल नगर में प्रतिद्वंदी गिरोह के सदस्य पर तलवार व पत्थरों से हमला करने के आरोप में सात नाबालिगों को हिरासत में लिया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हमला मोती नगर, बलजीत नगर, आनंद पर्वत और पांडव नगर में सक्रिय सरकार गिरोह और भगत सिंह गिरोह के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश का नतीजा था।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वालसन ने बताया कि नौ अक्टूबर को भगत सिंह गिरोह के एक सदस्य पर सरकार गिरोह के सदस्यों ने चाकुओं, पत्थरों, लाठियों और तलवार से हमला किया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुआ व्यक्ति अपने साथियों से मिलने बलजीत नगर जा रहा था।

अधिकारी ने बताया, “आरोपियों ने व्यक्ति पर धारदार वस्तुओं से बार-बार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गये।”

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों से मिली जानकारी का इस्तेमाल कर कुल नौ लोगों को पकड़ा, जिनमें से सात नाबालिग थे।

पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों की पहचान शाहरूफ और हिमांशु कुमार झा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 19 और 20 साल है।

अधिकारी ने बताया कि नाबालिगों की उम्र 14 से 17 साल के बीच है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि एमजी गिरोह के पूर्व सदस्य शाहरूफ और हिमांशु ने हाल ही में एक नया गिरोह बनाया था और उसका नाम सरकार गिरोह रखा था, जिससे भगत सिंह गिरोह के साथ इलाके में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले भगत सिंह गिरोह ने शाहरूफ और उसके साथियों पर कथित रूप से हमला किया था।

पुलिस के अनुसार, नौ अक्टूबर को हुआ हमला उसी का बदला था। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए दो चाकू और हमले के दौरान गिरोह के सदस्यों द्वारा पहने गए कपड़े जब्त कर लिए हैं।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में