नोएडा में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

नोएडा में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 04:38 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 04:38 PM IST

नोएडा, 13 जून (भाषा) नोएडा पुलिस ने लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य का 800 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जब्त किया है और उसे ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक में मादक पदार्थ (गांजा) और 2,000 लीटर कीटनाशक छिपाकर रखा गया था, जिसे ओडिशा से लाया जा रहा था।

ट्रक को बुधवार देर रात नोएडा पुलिस की अपराध प्रतिक्रिया टीम (सीआरटी) और स्थानीय सेक्टर 58 पुलिस थाने के अधिकारियों ने सेक्टर 62 गोल चक्कर पर रोका।

पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने कहा, ‘सीआरटी और सेक्टर 58 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब आठ क्विंटल गांजा (कीमत 4 करोड़ रुपये) और कीटनाशक (कीमत 60 लाख रुपये) तथा उनके पास से एक ट्रक और एक गाड़ी जब्त की है। ’’

अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक के अलावा, एक मारुति सियाज कार भी जब्त की गई है।

जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) मिश्रा ने कहा, ‘बाजार में गांजे की कीमत उसकी गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग होती है। यह गांजा अच्छी गुणवत्ता का है।’

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गिरोह के सरगना सुदामा चौधरी, अनीश और प्रवीण पासवान के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि चौधरी और पासवान बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं जबकि अनीश हरियाणा के नूंह का रहने वाला है।

पुलिस उपाधीक्षक (नोएडा) विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि गिरोह के सरगना सुदामा चौधरी को पहले भी इसी तरह के अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘नोएडा के एक्सप्रेसवे पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में वह दो महीने पहले जेल से रिहा हुआ था।’

पुलिस ने कहा कि जब्त ट्रक राजस्थान में पंजीकृत है जबकि कार बिहार में पंजीकृत है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत सेक्टर 58 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा