तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री संक्रमित पाए गए

तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 09:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में कोविड-19 के 802 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,15,632 हो गई। नए मरीजों में से दो ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से लौटे यात्री हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 36,296 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 918 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,69,848 हो गई। यहां 9,488 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा, 123 नए मामले कोयंबटूर से और चेन्नई से 122 मामले सामने आए हैं। बाकी मामले अन्य जिलों से सामने आए हैं।

भाषा स्नेहा माधव

माधव