खुद को सीबीआई का डीआईजी बताने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज
खुद को सीबीआई का डीआईजी बताने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज
नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को एजेंसी का डीआईजी बताने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है।
सीबीआई ने राजीव सिंह नामक आरोपी के घर पर तलाशी ली और दो देसी कट्टे बरामद किये।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौर ने कहा कि कुमार, बुलंदशहर के जल खेड़ा और अलीगढ़ के कोइल तहसील के शिवपुरी चौराहा क्षेत्र में रहता था।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी व्यक्तिगत लाभ के लिए खुद को दिल्ली सीबीआई का डीआईजी आर आर सिंह बताता था।
भाषा यश दिलीप
दिलीप

Facebook



