जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले जैसी साजिश, सेना ने वक्त रहते किया नाकाम, कार में प्लांट IED को किया डिफ्यूज

जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले जैसी साजिश, सेना ने वक्त रहते किया नाकाम, कार में प्लांट IED को किया डिफ्यूज

  •  
  • Publish Date - May 28, 2020 / 04:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

जम्मू कश्मीर। पुलवामा में सेना ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। CRPF और सेना ने समय पर इनपुट और कार्रवाई कर वाहन में मौजूद भारी मात्रा में IED को डिफ्यूज कर दिया है।

पढ़ें- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से राहुल गांधी ने पूछा, भैया वैक्स…

 

पुलवामा के पास एक कार में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी, जिसकी समय रहते हुए पहचान कर ली गई। बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने वक्त रहते ही इस बम को डिफ्यूज़ कर दिया।

 

पढ़ें- लॉकडाउन के उल्लंघन पर इस राज्य में अब तक दर्ज किए 58 हजार केस, 22 क…

पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने एक साथ एक्शन लेते हुए इस गाड़ी की पहचान की और इसमें IED के होने का पता लगाया। तभी बम डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया और इस IED ब्लास्ट को टाल दिया गया।

पढ़ें- आगामी 48 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ सहित इन इलाकों में पड़ सकती है प्रचंड गर्मी, …

बताया जा रहा है कि गाड़ी को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी चला रहा था, जो कि शुरुआती गोलीबारी के बाद ही भाग गया। अंधेरे में आतंकी भाग खड़ा हुआ। इस केस को अब NIA को सौंपा जा रहा है। इस गाड़ी को पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा में पकड़ा गया।