दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया।

अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारा गया आतंकवादी एक पाकिस्तानी नागरिक था और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का सदस्य था। कुमार ने ट्वीट किया, “प्रतिबंधित संगठन जैश ए मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। अभियान प्रगति पर है।”

भाषा यश पवनेश

पवनेश