स्वास्थ्य विभाग के लिपिक के पास से 19 प्लॉट, 55 लाख रुपये की जमा राशि और 135 ग्राम सोना मिला
स्वास्थ्य विभाग के लिपिक के पास से 19 प्लॉट, 55 लाख रुपये की जमा राशि और 135 ग्राम सोना मिला
भुवनेश्वर, 22 अगस्त (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के एक लिपिक के कब्जे से उच्च मूल्य के 19 भूखंड, 55 लाख रुपये की जमा राशि और 135 ग्राम सोना सहित कई संपत्तियों का पता लगाया।
एक बयान में कहा गया है कि आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने कटक के सिटी अस्पताल के एक वरिष्ठ सहायक के घर और कार्यालय, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) के कार्यालय सहित पांच स्थानों पर एक साथ तलाशी ली।
सतर्कता विभाग ने अपने बयान में कहा कि वरिष्ठ सहायक कटक के सिटी अस्पताल में दो दशकों से अधिक समय से कार्यरत है। उसपर अपने कार्यकाल के दौरान 1.24 करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि का गबन करने का आरोप है।
भाषा शुभम शफीक
शफीक

Facebook



