सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पर कर्नाटक कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित |

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पर कर्नाटक कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित

सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने पर कर्नाटक कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : November 24, 2021/5:23 pm IST

बेंगलूरू, 24 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं डी के शिवकुमार और सिद्दरमैया के इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने की बातचीत वाला वीडियो प्रसारित होने पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जे पी नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी के डर से देश के पहले गृह मंत्री के प्रति सम्मान दिखा रही है।

एक मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में कथित तौर पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत को दिखाया गया है, जो 31 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में यहां पार्टी कार्यालय में मंच पर बैठे हुए हैं। 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती भी मनायी जाती है। यह बातचीत मेज पर रखे माइक और वहां लगे कैमरों में कैद हो गयी।

वीडियो में सिद्दरमैया को कार्यक्रम की शुरुआत में शिवकुमार को यह याद दिलाते हुए देखा जा सकता है कि इस दिन पटेल की जयंती भी होती है। इसके जवाब में शिवकुमार कहते हैं, ‘‘होती है सर, लेकिन यह इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और पटेल का जन्मदिन होता है। हम उनकी तस्वीरों को साथ नहीं रखते।’’

इसके बाद सिद्दरमैया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘लेकिन जो भी हो, भाजपा इसका फायदा उठाएगी।’’ इस पर शिवकुमार जवाब देते हैं, ‘‘हां…लेकिन हम कभी उनकी तस्वीरें एक साथ नहीं रखते।’’

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवकुमार पार्टी के एक कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि क्या पटेल की तस्वीर है और वह उसे तस्वीर लगाने का निर्देश देते हैं। इसके बाद वह सिद्दरमैया को कहते हैं कि वह पटेल की तस्वीर इंदिरा गांधी के बगल में लगा देंगे, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं, ‘‘यह ठीक होगा।’’

वीडियो को साझा करते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उसके डर के कारण पटेल के प्रति सम्मान दिखाया।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने ट्वीट किया, ‘‘अगर किसी को इस बारे में संदेह है कि नेहरू खानदान सरदार पटेल से कितनी नफरत करता है तो यह वीडियो स्पष्ट कर देता है। कांग्रेस नेताओं सिद्दरमैया और शिवकुमार भाजपा के डर से इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ सरदार पटेल की तस्वीर लगाने के लिए राजी हो जाते हैं। यह शर्मनाक है कि गुलाम एक इतालवी शख्स से इतना डरते हैं।’’

भाजपा विधाायक और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस ने भाजपा के डर से पटेल के प्रति सम्मान दिखाया।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers