आप सदस्य ने राज्यसभा में की बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग
आप सदस्य ने राज्यसभा में की बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) पंजाब में इस साल बाढ़ की वजह से हुई तबाही का जिक्र करते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के डॉ अशोक मित्तल ने राज्य के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की।
उच्च सदन में विशेष उल्लेख के जरिये यह मुद्दा उठाते हुए मित्तल ने कहा कि देश के अन्नदाता पंजाब के किसानों को इस साल आई बाढ़ ने गंभीर क्षति पहुंचाई और करीब दो लाख 91 हजार एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से लगभग 30 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए और नौ हजार मकान पूरी तरह नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि बाढ़ ने राज्य की अवसंरचना को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है और मवेशी भी मारे गए हैं।
मित्तल ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 12500 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया है।
उन्होंने कहा ‘‘कभी पूरे देश को अन्न देने वाला पंजाब आज अपने लिए मदद की बाट जोह रहा है ताकि वह अपने किसानों को सक्षम बना कर एक बार फिर देश की सहायता के लिए तैयार हो सके। इसके लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार राज्य के लिए वित्तीय पैकेज जारी करे।’’
भाषा
मनीषा माधव
माधव

Facebook



