चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा की सरकारी आश्वासनों पर समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अमृतसर उत्तर से विधायक ने मंगलवार को अपना इस्तीफा ई-मेल के माध्यम से पंजाब विधानसभा के सचिव को भेज दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि अभी त्याग पत्र मंजूर नहीं किया गया है।
माना जाता है कि प्रताप सिंह ने 2015 में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले की जांच की समीक्षा करने के लिए 20 जनवरी को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी।
हालांकि पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने भी उसी दिन दूसरी बैठक बुलाई थी।
पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रताप सिंह ने 2015 की बेअदबी के मामलों की जांच को लेकर पहले नाखुशी जाहिर की थी।
प्रताप सिंह पहले 2015 में कोटकपुरा और बहबल कलां में पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की तफ्तीश करने वाले एक विशेष जांच दल का हिस्सा रहे हैं।
भाषा नोमान माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बड़ी खबर ! शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के होंगे…
28 mins agoIND vs NZ 1st T20 2023: मुकाबलें से ठीक पहले…
21 mins ago