‘आप’ ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का स्वागत किया, कहा-‘सत्यमेव जयते’

'आप' ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का स्वागत किया, कहा-'सत्यमेव जयते'

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 03:25 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।

केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उन्हें एक जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की है।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत है। तानाशाही खत्म होगी। सत्यमेव जयते।’

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं। सत्यमेव जयते! तानाशाही खत्म होगी।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश