पाकिस्तान में भी दिखी अभिनंदन की दीवानगी, वायरल फोटो में लिखा दोस्ती का पैगाम

पाकिस्तान में भी दिखी अभिनंदन की दीवानगी, वायरल फोटो में लिखा दोस्ती का पैगाम

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 10:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद हर तरफ जयजयकार हो रही है। इतना ही नहीं वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की दीवानगी ना सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी देखने मिल रही है। दरअसल इन दिनों अभिनन्दन की एक फोटो बहुत अधिक वायरल हुई है। जो पाकिस्तान के एक चाय दुकान की बतायी जा रही है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>This Pakistani uncle has got some serious marketing skills. The small roadside tea stall has a banner with the following text: &#39;Khan&#39;s Tea Stall – A tea that makes foes turn into friends&#39; with the image of Indian Air Force pilot <a href=”https://twitter.com/hashtag/Abhinandan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Abhinandan</a> – <a href=”https://twitter.com/hashtag/IAF?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#IAF</a> <a href=”https://t.co/ldQVG6brI7″>pic.twitter.com/ldQVG6brI7</a></p>&mdash; Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) <a href=”https://twitter.com/KazmiWajahat/status/1105383552156221446?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 12, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि वायरल फोटो पाकिस्तान की एक चाय दुकान की है। जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा है ‘ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए।’ दोस्ती की मिशाल पेश कर रही अभिनंदन की ये तस्वीर पाकिस्तान के किस क्षेत्र में लगी है ये तो पता नहीं लेकिन ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर किया जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।