बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित मस्जिद के लिए करीब तीन करोड़ रुपये का चंदा
बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित मस्जिद के लिए करीब तीन करोड़ रुपये का चंदा
कोलकाता, नौ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद-शैली की मस्जिद के लिए मिले चंदे की राशि लगभग तीन करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। विधायक के सहयोगियों ने मंगलवार को यह दावा किया।
कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में इस मस्जिद का शिलान्यास किया था।
कबीर के अनुसार, स्थल पर 12 दान पेटियां रखी गई थीं। अब तक इन पेटियों से 57 लाख रुपये की गिनती हुई है, जबकि क्यूआर कोड भुगतान के माध्यम से 2.47 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
योगदान के लिए शिलान्यास स्थल पर एक दान पेटी अब भी रखी हुई है।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी

Facebook



