दक्षिण एशिया में सामान्य से अधिक मानसूनी बारिश का पूर्वानुमान

दक्षिण एशिया में सामान्य से अधिक मानसूनी बारिश का पूर्वानुमान

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 04:48 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 04:48 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम में दक्षिण एशिया के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। साउथ एशियन क्लाइमेट आउटलुक फोरम (एसएएससीओएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह पूर्वानुमान अगस्त-सितंबर तक अनुकूल ला नीना स्थितियों के कारण भारत में मानसून के मौसम में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी के अनुरूप है।

एसएएससीओएफ ने कहा, ‘‘2024 के दक्षिण पश्चिम मानसून (जून-सितंबर) के मौसम में दक्षिण एशिया के उत्तरी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर दक्षिण एशिया के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश की अत्यधिक संभावना है।’’

इस मौसम के दौरान दक्षिण एशिया के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है। इसमें क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी भाग के कुछ हिस्से शामिल नहीं हैं जहां सामान्य तापमान होने की सबसे अधिक संभावना है।

एसएएससीओएफ ने कहा कि इस समय अल नीनो की मध्यम स्थिति बन रही हैं। मानसून के पहले आधे हिस्से में ‘अल नीनो-सदर्न ओशिलेशन’

की तटस्थ स्थितियां बन सकती हैं। इसके बाद दूसरे अर्द्धांश में अल नीना के हालात बन सकते हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत में मानसून के मौसम में बारिश सामान्य से अधिक रह सकती है।

भाषा वैभव माधव

माधव