कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोपी पुलिस हिरासत में |

कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोपी पुलिस हिरासत में

कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोपी पुलिस हिरासत में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 24, 2022/10:49 am IST

नोएडा (उप्र), 24 जून (भाषा) पुलिस ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर उत्तराखंड के कई लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक युवक ने रुद्रपुर में दफ्तर खोल कर कथित रूप से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

थाना बीटा-2 पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली रंजीत कौर और जसवीर सिंह सहित कई लोगों ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई कि दो लोगों ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं मनीषा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)