बंगाला: बस से टकराई अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती की कार, बाल-बाल बचे
बंगाला: बस से टकराई अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती की कार, बाल-बाल बचे
कोलकाता, छह दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लोकप्रिय बांग्ला अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती की कार एक बस से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिण कोलकाता के चारु मार्केट के पास उस समय हुई, जब चक्रवर्ती की कार उनका चालक चला रहा था।
अभिनेता ने बताया कि वह और उनका वाहन चालक दोनों सुरक्षित हैं लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है।
दक्षिण-उत्तर मार्ग पर चल रही बस में यात्री सवार थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, एक दोपहिया वाहन अचानक कार के सामने आ गया, जिससे बचने के प्रयास में कार सामने से आ रही बस से टकरा गई।
चक्रवर्ती कई फिल्मों और वेब सीरीज में काल्पनिक जासूस चरित्र एकेन बाबू की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



