आईजीआई हवाईअड्डे पर 64 लाख रुपये से अधिक की दवा के साथ अफगानी नागरिक पकड़ा गया |

आईजीआई हवाईअड्डे पर 64 लाख रुपये से अधिक की दवा के साथ अफगानी नागरिक पकड़ा गया

आईजीआई हवाईअड्डे पर 64 लाख रुपये से अधिक की दवा के साथ अफगानी नागरिक पकड़ा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 26, 2022/7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने अफगानिस्तान के एक नागरिक को कथित तौर पर अनधिकृत तरीके से 64 लाख रुपये से अधिक मूल्य की टिकिया (टेबलेट) ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फाज़ली अहमद शाह मोहम्मद को बुधवार शाम दुबई के रास्ते काबुल जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में सवार होने से ठीक पहले आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 से पकड़ा गया।

सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि उसके हैंडबैग से बड़ी संख्या में टिकिया बरामद की गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसा समझा जाता है कि इस टिकिया का इस्तेमाल ब्रेन ट्यूमर के इलाज में किया जाता है, जिसकी कीमत 64.40 लाख रुपये बतायी जा रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्री इन टिकियों को ले जाने संबंधी कोई दस्तावेज या मेडिकल पर्चा पेश नहीं कर सका है। उसे आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।’’

भाषा

सुरेश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)