वायनाड में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ के मामले मिले, केरल सरकार 300 सूअर मारेगी |

वायनाड में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ के मामले मिले, केरल सरकार 300 सूअर मारेगी

वायनाड में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ के मामले मिले, केरल सरकार 300 सूअर मारेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 22, 2022/6:12 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई (भाषा) केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को दो फार्म में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ की सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद जिला अधिकारियों ने कम से कम 300 सूअर मारने के लिए कदम उठाए। केरल के पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने राज्य में संक्रमण की पुष्टि की। मंत्री ने सूअर फार्म को स्वाइन बुखार से संबंधित कार्ययोजना के तहत जैव सुरक्षा और अपशिष्ट निपटान तंत्र को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया।

केरल के वायनाड जिले के मानन्थावाद्य स्थित दो पशुपालन केंद्रों में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ (एएसएफ) के मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में नमूनों की जांच के बाद जिले के दो पशुपालन केंद्र के कई सूअरों में इस बीमारी की पुष्टि हुई।

पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक केंद्र में कई सूअरों की मौत के बाद नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब उसके परिणाम में इस बुखार की पुष्टि हुई है। दूसरे केंद्र में 300 सूअर को मारने के निर्देश दिए गए हैं।’’

विभाग ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य ने इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार के आगाह करने के बाद जैव सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया था। केंद्र सरकार ने बताया था कि बिहार और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ के मामले सामने आए हैं। ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ बेहद संक्रामक और घातक बीमारी है। इस बीमारी का सबसे पहला ब्योरा वर्ष 1921 में केन्या में मिला था, लेकिन इसके थोड़े ही दिन बाद यह बीमारी दक्षिण अफ्रीका और अंगोला में पाई गई, जिससे कई सूअर की मौत हो गई।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)