अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की तारीख, एजेंडा को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी: सरकार
अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की तारीख, एजेंडा को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी: सरकार
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘क्वाड लीडर्स समिट’ के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया था।
हालांकि, इस आयोजन की तारीखों और एजेंडा आदि को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि ये विवरण ‘‘अन्य क्वाड भागीदारों के परामर्श से निर्धारित किए जाएंगे।’’
विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि ‘‘क्या यह सच है कि केंद्र सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति को अगले वर्ष भारत आने का निमंत्रण दिया है’’, और यदि हां, तो यात्रा के उद्देश्य सहित उसका विवरण क्या है।
सिंह ने कहा, ‘‘फरवरी 2025 में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अगले क्वाड लीडर्स समिट के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया था। शिखर सम्मेलन की तारीखों, एजेंडे आदि को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है तथा अन्य क्वाड भागीदारों के परामर्श से इसे निर्धारित किया जाएगा।’’
अगले ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी।
क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश

Facebook



