जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधायकों को व्हिप जारी किया

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधायकों को व्हिप जारी किया

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधायकों को व्हिप जारी किया
Modified Date: October 23, 2025 / 04:03 pm IST
Published Date: October 23, 2025 4:03 pm IST

श्रीनगर, 23 अक्टूबर (भाषा) सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने बृहस्पतिवार को अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा में उपस्थित रहने और जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार सीट के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया।

मतदान शुक्रवार को होगा।

नेकां के मुख्य सचेतक मुबारक गुल ने पार्टी विधायकों को व्हिप जारी कर निर्देश दिया कि वे मतदान के लिए उपस्थित रहें और पार्टी के निर्देशों के विरुद्ध मतदान न करें।

 ⁠

नेकां ने सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

विधानसभा में संख्याबल को देखते हुए, नेकां के तीन सीट आसानी से जीतने की उम्मीद है, जबकि चौथी सीट के लिए कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में