एअर इंडिया के कर्मचारियों से 26 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करने को कहा गया |

एअर इंडिया के कर्मचारियों से 26 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करने को कहा गया

एअर इंडिया के कर्मचारियों से 26 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करने को कहा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 23, 2022/11:24 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने अपने कर्मचारियों से 26 जुलाई तक सरकारी आवासीय कॉलोनियों को खाली करने को कहा है। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी मिली।

टाटा समूह ने गत वर्ष आठ अक्टूबर को एअर इंडिया की बोली जीती थी लेकिन विनिवेश के नियमों के अनुसार, एयरलाइन की ‘नॉन-कोर’ सम्पत्तियां जैसे कि आवासीय कॉलोनी का स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा। एअर इंडिया की दो बड़ी आवासीय कॉलोनियां हैं- एक दिल्ली में और दूसरी मुंबई में।

एयरलाइन द्वारा 18 मई को जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘हमें एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआई एएचएल) से 17 मई 2022 को जारी ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें हमसे कहा गया है कि हम एअर इंडिया स्पेसिफिक अलटरनेटिव मेकनिज्म के निर्णय के अनुरूप निवासियों को 26 जुलाई तक कंपनी द्वारा दी गई आवासीय सुविधा छोड़ने के लिए कहें।’’

भाषा यश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)