जम्मू में हवाई क्षेत्र सुरक्षा की समीक्षा, लोगों से संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने को कहा गया |

जम्मू में हवाई क्षेत्र सुरक्षा की समीक्षा, लोगों से संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने को कहा गया

जम्मू में हवाई क्षेत्र सुरक्षा की समीक्षा, लोगों से संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने को कहा गया

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 04:23 PM IST, Published Date : February 4, 2023/4:23 pm IST

जम्मू, चार फरवरी (भाषा) भारतीय वायु सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया और लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तुरंत सूचना देने का आग्रह किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी) एयर कमोडोर जी.एस. भुल्लर ने यहां हवाई क्षेत्र सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

जम्मू हवाई क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों, संबंधित नागरिक एजेंसी के अधिकारियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां वायु सेना स्टेशन में बैठक में भाग लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि बैठक को संबोधित करते हुए एओसी ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन देखे जाने की सूचना तुरंत देने का भी आग्रह किया।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers