अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयपुर में शोभा यात्रा निकाली |

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयपुर में शोभा यात्रा निकाली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जयपुर में शोभा यात्रा निकाली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 26, 2022/7:14 pm IST

जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जयपुर में चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया।

जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68 वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुक्रवार को शुरू हुआ था। अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई जो अग्रवाल महाविद्यालय से सिटी चहारदीवारी होते हुए अल्बर्ट हॉल पहुंची।

जगह-जगह शहर के नागरिकों, विभिन्न समूहों, व्यापार मंडल तथा सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा करके इसका स्वागत किया।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि शोभायात्रा में अभाविप का अखिल भारतीय स्वरूप समाज के सामने दिखा। इसके माध्यम से भारत के एकात्मवादी रूप का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत हुआ।‌

इस तीन दिवसीय अधिवेशन का समापन रविवार को होगा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)