ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने जा रहे अल्बानीस भारत से भली-भांति परिचित हैं : राजदूत |

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने जा रहे अल्बानीस भारत से भली-भांति परिचित हैं : राजदूत

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने जा रहे अल्बानीस भारत से भली-भांति परिचित हैं : राजदूत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 21, 2022/11:11 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के चुनाव में हार स्वीकार करने के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने जा रहे एंथनी अल्बानीस भारत से भली-भांति परिचित हैं।

ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में लेबर पार्टी ने 2007 के बाद पहली चुनावी जीत हासिल की है। विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

उच्चायुक्त ने ट्वीट कर कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस भारत के लिए अजनबी नहीं हैं क्योंकि उन्होंने एक यात्री के तौर पर 1991 में देश की यात्रा की थी और 2018 में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। 2018 की यात्रा के दौरान उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक, रणनीतिक संबंधों को और गहरा किए जाने की प्रतिबद्धता जतायी थी।”

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)