कार्यस्थलों पर नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित करें सभी विभाग: केंद्र |

कार्यस्थलों पर नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित करें सभी विभाग: केंद्र

कार्यस्थलों पर नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित करें सभी विभाग: केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 22, 2022/12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) केंद्र ने अपने सभी विभागों को कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि सभी पात्र कर्मियों और उनके परिजन को टीके की ऐहतियाती खुराक नि:शुल्क दी जा सके।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर सभी विभागों से अपने उन कर्मियों एवं उनके परिजन की गणना करने को कहा है, जिन्हें कोविड-19 रोधी कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की ऐहतियाती खुराक दी जानी है, ताकि संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित हो सके ।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत सरकार ने हाल में ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ नाम से एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत उन सभी वयस्कों को ऐहतियाती खुराक नि:शुल्क दी जाएगी, जिन्हें दूसरा टीका छह महीने पहले लगा था।

केंद्र सरकार के सभी विभागों/मंत्रालयों को जारी आदेश में कहा गया है कि यह पहल 15 जुलाई से 30 सितंबर, 20122 तक 75 दिन सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में लागू होगी।

20 जुलाई को जारी इस आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह के अनुसार, यह फैसला किया है कि कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव शिविर तत्काल आयोजित किए जाएं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers