पूर्व विद्यार्थियों ने अनुसंधान क्षमता के विस्तार के लिए तीन करोड़ रुपये आईआईटी-मद्रास को दान दिए |

पूर्व विद्यार्थियों ने अनुसंधान क्षमता के विस्तार के लिए तीन करोड़ रुपये आईआईटी-मद्रास को दान दिए

पूर्व विद्यार्थियों ने अनुसंधान क्षमता के विस्तार के लिए तीन करोड़ रुपये आईआईटी-मद्रास को दान दिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 14, 2022/5:28 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- मद्रास (आईआईटी एम) की 1978 की कक्षा में विद्यार्थी रहे लोगों ने अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अपने पूर्व संस्थान को तीन करोड़ रुपये दान दिए हैं।

इस पैसे का इस्तेमाल प्रकाश कृष्णस्वामी की स्मृति में ‘प्रकाश एन्डाउमन्ट’ गठित करने के लिए किया जाएगा। संस्थान के कृष्णस्वामी 1978 बैच के छात्र थे और बाद में वह अमेरिका के कन्सास स्टेट यूनिवर्सिटी चले गए थे।

इसके तहत ‘प्रकाश एक्सटर्नशिप’ प्रदान की जाएगी जो आईआईटी-मद्रास के संकाय के युवा सदस्यों को कुछ महीने के लिए दुनियाभर की बेहतरीन प्रयोगशालाओं में अनुसंधान करने के लिए वित्तपोषित करेगी।

आईआईटी-मद्रास में डीन (पूर्व छात्र एवं कॉरपोरेट संबंध) महेश पंचग्नुला ने कहा कि 1978 की कक्षा के विद्यार्थी लंबे अरसे से संस्थान के साथ जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, “ हम इस नए योगदान के आभारी हैं जो अपने पूर्व संस्थान के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है।”

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers