अमेरिका ने माना भारतीय हथियारों का लोहा.. इस तोप को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी, हो गया समझौता

America will buy cannons from India: अब भारत की एक कंपनी ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है। अब अमेरिका में एडवांस तोप की सप्लाई की जाएगी।

अमेरिका ने माना भारतीय हथियारों का लोहा.. इस तोप को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी, हो गया समझौता

America will buy cannons from India | Source : Adithya Krishna Menon X

Modified Date: February 20, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: February 20, 2025 7:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का जादू तमाम देशों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
  • अब भारत की एक कंपनी ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है।
  • अब अमेरिका में एडवांस तोप की सप्लाई की जाएगी

नई दिल्ली। America will buy cannons from India: भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का जादू तमाम देशों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यूएई, सऊदी अरब, वियतनाम, मिस्र और इंडोनेशिया जैसे देश इसे खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। फिलीपींस तो पहले ही ब्रह्मोस खरीद का करार कर चुका है और पिछले साल ही उसे इन मिसाइलों की डिलिवरी भी शुरू हो चुकी है। वहीं अब भारत की एक कंपनी ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है। जिसके तहत अब अमेरिका में एडवांस तोप की सप्लाई की जाएगी।

read more: Donald Trump on Tesla Plant in India: भारत में टेस्ला को नहीं देखना चाहते डोनाल्ड ट्रंप? कहा- ‘अमेरिका के प्रति होगा अन्याय’, जानें क्यों दिया ऐसा बयान 

बता दें कि भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) ने मेड-इन-इंडिया एडवांस्ड आर्टिलरी तोपों की सप्लाई के लिए अमेरिका की एएम जनरल के साथ लेटर ऑफ इंटेंट यानि LoI पर दस्तखत किए हैं। भारत और अमेरिका की कंपनी के बीच ये समझौता संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में की गई है, जो डिफेंस इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर है। ये पहली बार हो रहा है जब भारत, अमेरिका को एडवांस तोप की सप्लाई करने वाला है।

 ⁠

रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी में IDEX 2025 के दौरान दोनों कंपनियों के बीच समझौते पर दस्तखत किए गये हैं। भारत फोर्ज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी ने समझौते के बाद कहा, कि “यह हमारी तकनीकी क्षमता का प्रमाण है और आर्टिलरी समाधानों में वैश्विक नेता बनने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।” उन्होंने कहा कि “यह समझौता एएम जनरल जैसी लीडिंग ग्लोबल डिफेंस फर्मों के अंदर हमारी क्षमताओं में विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।”

बता दें कि अभी तक ऐसा था कि भारत अमेरिका से या किसी और देश से हथियार खरीद रहा है, लेकिन अब भारत ने हथियारों का निर्यात भी शुरू कर दिया है। एएम जनरल के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉन चैडबोर्न ने कहा है कि “KSSL की युद्ध में साबित आर्टिलरी विशेषज्ञता और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता अमेरिकी रक्षा बलों को एडवांस आर्टिलरी समाधान देने की जबरदस्त क्षमता पैदा करती है।” आपको बता दें कि भारत फोर्ज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी KSSL, स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में सबसे आगे रही है। इसने हथियार प्लेटफॉर्म, ऑफ-रोड संरक्षित गतिशीलता समाधान और हाई टेक्नोलॉजी वाले मिलिट्री प्रोडक्ट्स का निर्माण किया है। कंपनी पहले से ही अपने इन-हाउस डिजाइन और विकसित आर्टिलरी सिस्टम, युद्ध सामग्री को दुनिया भर में निर्यात करती है।

भारत फोर्ज की तोपें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम से चलती हैं। यह सिस्टम तोपों को विश्वसनीय बनाने के साथ साथ काफी ज्यादा घातक बनाती हैं। तोप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके रखरखाव में काफी कम खर्च हो, इस वजह से ये कापी पसंदीदा तोप बन गया है। भारत-52 एक 155 मिमी, 52 कैलिबर टोड हॉवित्जर तोप है, जिसे भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) एक 155 मिमी, 52 कैलिबर की हॉवित्जर तोप है, जिसे भारत फोर्ज ने टाटा पावर एसईडी और डीआरडीओ के सहयोग से विकसित किया है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years