शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े विवाद के बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने आर्कबिशप से मुलाकात की

शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े विवाद के बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने आर्कबिशप से मुलाकात की

शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े विवाद के बीच प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने आर्कबिशप से मुलाकात की
Modified Date: October 11, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: October 11, 2025 6:37 pm IST

कोट्टायम (केरल), 11 अक्टूबर (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने यहां आर्कबिशप थॉमस थारायिल से शनिवार को मुलाकात की।

सहायता प्राप्त स्कूलों में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार और चर्च प्रबंधन के बीच जारी गतिरोध के बीच यह मुलाकात हुई ।

शिवनकुट्टी ने केरल कांग्रेस (मणि) के अध्यक्ष जोस के. मणि के साथ यहां चंगनास्सेरी में आर्कबिशप के घर गये।

 ⁠

बैठक के बाद शिवनकुट्टी ने पत्रकारों से कहा कि एर्णाकुलम और कोट्टायम जिलों में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

उन्होंने कहा कि आर्कबिशप थारायिल दो महीने पहले सामान्य शिक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए उनके घर आए थे।

उन्होंने आर्कबिशप थारायिल के साथ हुई चर्चा को सौहार्दपूर्ण बताया तथा कहा कि सामान्य शिक्षा से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई।

आर्कबिशप थारायिल ने कहा कि हज़ारों शिक्षकों का बिना वेतन या दैनिक वेतन पर काम करना सिर्फ़ ईसाई प्रबंधन तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक सार्वजनिक मुद्दा है।

केरल कांग्रेस (मणि) की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर थारायिल ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर चर्च का समर्थन किया है और उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करने के लिए जोस के. मणि सहित नेताओं को धन्यवाद दिया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में