कार्तिगई दीपम विवाद के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग केवल विकास और रोजगार चाहते हैं

कार्तिगई दीपम विवाद के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग केवल विकास और रोजगार चाहते हैं

कार्तिगई दीपम विवाद के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग केवल विकास और रोजगार चाहते हैं
Modified Date: December 5, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: December 5, 2025 7:08 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, पांच दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुत्ववादी संगठनों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि मदुरै के लोग केवल विकास और रोजगार चाहते हैं।

तिरुप्परनकुंद्रम पर्वत पर पत्थर के एक दीप स्तंभ पर कार्तिगई दीपम का दीपक जलाने को लेकर जारी राजनीतिक खींचतान और कानूनी लड़ाई के बीच स्टालिन ने कहा: ‘‘लोग तय करेंगे कि मदुरै की जरूरत विकास की राजनीति है या… महज राजनीति।’’ स्टालिन के इस बयान को भाजपा की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल परियोजना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नए उद्योगों और रोजगार के अवसरों का उल्लेख किया और कहा कि मदुरै में रहने वाले लोग केवल विकास को बढ़ावा देने वाली राजनीति चाहते हैं।

मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक नेता कमल हासन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि धर्मों का मूल आधार मानवता का सम्मान करना है और ‘‘हमें ऐसी किसी भी कार्ययोजना का शिकार नहीं बनना चाहिए जो शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकती हो… ज्ञान ही शक्ति है।’’

भाषा

सुरभि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में