अमित शाह हिंदी को थोपकर देश का विभाजन करने की कोशिश कर रहे : टीएनसीसी प्रमुख

अमित शाह हिंदी को थोपकर देश का विभाजन करने की कोशिश कर रहे : टीएनसीसी प्रमुख

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

कोयंबटूर, 11 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के एस अलागिरि ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंग्रेजी भाषा के विकल्प के रूप में हिंदी को थोपकर देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ टीएनसीसी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 550 किलोमीटर लंबी पदयात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद अलागिरि ने आरोप लगाया कि शाह का बयान देश को भाषा के आधार पर बांटने की कोशिश है, जो खतरनाक है।

उल्लेखनीय है कि शाह ने पिछले हफ्ते कहा था कि हिंदी को स्थानीय भाषाओं के नहीं, बल्कि अंग्रेजी के विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिये।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप