अमृतपाल के पिता ने खडूर साहिब सीट से शिअद के उम्मीदवार उतारने को ‘ऐतिहासिक गलती’ बताया

अमृतपाल के पिता ने खडूर साहिब सीट से शिअद के उम्मीदवार उतारने को ‘ऐतिहासिक गलती’ बताया

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 11:26 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 11:26 PM IST

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के पिता ने सोमवार को पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा करने के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कदम पर नाराजगी व्यक्त की। जेल में बंद अमृतपाल भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहा है।

अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह के इस बयान से कुछ घंटे पहले शिअद के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा ने तरसेम और उनकी पत्नी से अमृतसर में मुलाकात की तथा उनका समर्थन मांगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल भी खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है। शिअद ने वल्टोहा को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा रविवार को की थी।

अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत में तरसेम सिंह ने कहा कि इस सीट के लिए उनके बेटे के नाम की घोषणा चार दिन पहले की गई थी। तरसेम ने कहा, ‘‘वे (शिअद) अपना उम्मीदवार खड़ा करके ऐतिहासिक गलती कर रहे हैं।’’

वल्टोहा के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिअद उम्मीदवार ने कहा कि लोग अमृतपाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उनसे सवाल कर रहे हैं। तरसेम सिंह ने कहा, ‘‘हमने (वल्टोहा से) कहा कि यह (खडूर साहिब से अमृतपाल का चुनाव लड़ना) लोगों का फैसला है।’’

यह पूछे जाने पर कि वल्टोहा ने दावा किया कि अमृतपाल के परिवार ने उन्हें चुनाव में समर्थन देने का आश्वासन दिया है, तरसेम ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वल्टोहा को चुनाव में अमृतपाल का समर्थन करना चाहिए।

इससे पहले, वल्टोहा ने फेसबुक पर ‘पोस्ट’ में कहा कि उन्होंने अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह और मां बलविंदर कौर से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास मुलाकात की, जहां वे एनएसए बंदियों को असम से पंजाब स्थानांतरित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं।

पोस्ट के अनुसार, उन्होंने अमृतपाल के परिवार के साथ लोकसभा चुनाव पर चर्चा की और उनसे उनका समर्थन करने का आग्रह किया।

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने रविवार को कहा था कि वह अमृतपाल का समर्थन करेगा। शिअद (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि अमृतपाल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद उनकी पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेगी।

शिअद प्रवक्ता वल्टोहा 2007 और 2012 में विधायक चुने गए थे। उन्होंने 2022 के चुनाव में खेमकरन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

खडूर साहिब लोकसभा सीट फिलहाल कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह के पास है।

वल्टोहा और अमृतपाल के अलावा इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के लालजीत सिंह भुल्लर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनजीत सिंह मन्ना मियांविंड भी मैदान में हैं। कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बनाया है।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल