अमृतसर ट्रेन हादसा, मारे गए 39 लोगों की शिनाख्त, घायलों का 7 अस्पताल में चल रहा है इलाज

अमृतसर ट्रेन हादसा, मारे गए 39 लोगों की शिनाख्त, घायलों का 7 अस्पताल में चल रहा है इलाज

  •  
  • Publish Date - October 20, 2018 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

अमृतसर शुक्रवार को हुए ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 61 लोगों में से अब तक 39 शवों की पहचान हो ई है। वहीं 29 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। घायल लोगों को 7 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि शुक्रवार शाम अमृतसर में जोड़ा फाटक के समीप रावण दहन देखने के लिए रेल ट्रैक पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे 61 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए। जब यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन जालंधर से आ रही थी जबकि पटरियों के समीप मैदान पर रावण दहनदेखने के लिए कम से कम 300 लोग एकत्र थे।

यह भी पढ़ें : रेणु जोगी का बयान- सामान्य जाति से हूं, मरवाही आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं 

इस हादसे के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। रेलवे ने कहा है कि इसमें विभाग की कोई गलती नहीं है इसलिए इसकी जांच नहीं कराई जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि दशहरा कमेटी ने रैलवे ट्रैक के समीप रावण दहन के लिए पुलिस को आवेदन किया था जिस पर पुलिस ने अनापत्ति दे दी थी। जबकि कमेटी ने नगर निगम प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी।

वेब डेस्क, IBC24