अमृतसर के प्रसिद्ध जुड़वा भाई सोहना-मोहना को मिला मतदाता पहचान पत्र

अमृतसर के प्रसिद्ध जुड़वा भाई सोहना-मोहना को मिला मतदाता पहचान पत्र

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 08:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने अमृतसर के प्रसिद्ध जुड़वा भाई सोहन सिंह और मोहन सिंह को मंगलवार को दो अलग-अलग मतदाता फोटो पहचान पत्र सौंपे। ये दोनों जुड़वा भाई शरीर से जुड़े हुए हैं और इन्हें प्यार से सोहना-मोहना के नाम से जाना जाता है।

भारत के चुनाव आयोग ने सोहना और मोहना को अलग-अलग मतदाता माना था और उन दोनों को व्यक्तिगत मतदान का अधिकार देने का फैसला किया था। दोंनों भाई पिछले साल ही 18 वर्ष के पूरे हुए थे।

राजू ने कहा कि सोहना और मोहना के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि दोनों अपनी गोपनीयता बनाए रखते हुए अलग-अलग मतदान कर सकें।

सोहन सिंह और मोहन सिंह का जन्म जून 2003 में दिल्ली में हुआ था और उनके माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया था। अमृतसर के एक अनाथालय ने उनकी परवरिश की है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा