जयपुर में एक तरफ झुकी बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत को गिराया गया

जयपुर में एक तरफ झुकी बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत को गिराया गया

जयपुर में एक तरफ झुकी बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत को गिराया गया
Modified Date: December 7, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: December 7, 2025 5:14 pm IST

जयपुर, सात दिसंबर (भाषा) जयपुर के मालवीय नगर इलाके में उस बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत को रविवार को गिरा दिया जिसमें शनिवार को अचानक बड़ी बड़ी दरारें आ गईं और वह एक ओर झुक गई थी।

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तकनीकी टीम ने जेसीबी मशीनों से इस इमारत को एक तरफ से कमजोर किया और उसके बाद उसे गिरा दिया गया।

यह निर्माणाधीन इमारत एक होटल की थी। इसका मालिक मौके पर पहुंचा और जेडीए की कार्रवाई पर एतराज जताया। उनकी वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ बहस भी हुई।

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि इमारत को गिराने से पहले कोई विधि या तकनीकी सलाह नहीं ली गई थी। उन्होंने दावा किया कि इमारत की योजना नगर निगम से मंजूरशुदा है और उन्होंने बतौर फीस 1.25 लाख रुपये जमा किए हैं।

इमारत के मालिक ने कहा, ‘वे अब कह रहे हैं कि मामला जेडीए के अधीन आता है। हमारा नक्शा नगर निगम ने पास किया था। इसके बावजूद इमारत को अवैध घोषित कर दिया गया और गिरा दिया गया।’

मालवीय नगर के सेक्टर-9 में इस इमारत के ढांचे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका था। शनिवार को बेसमेंट के पास खुदाई के काम के दौरान इसमें दरारें आ गईं और इमारत एक तरफ झुक गई, जिससे कुछ समय के लिए इसे सहारा देने के वास्ते दो क्रेन बुलानी पड़ीं।

इसके मालिकों में से एक नरेश मनवानी ने कहा कि निर्माण कार्य लगभग पांच महीने से चल रहा था।

उन्होंने कहा, ‘सीढ़ियों के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था तभी एक स्तंभ खिसक गया और इमारत झुक गई।”

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में